धर्मिकता और यथार्त

अरे बड़बड़ाते हुए कुछ भी बोल लेना या नफरत फ़ैलाने की कोशिश कर लेना लेकिन इतना ज़रूर याद रखना की आपकी नफरत उस रात की तरह है जिसकी सुबह ज़रूर होगी फिर चाहे वो जातिवाद को लेकर हो धर्म को लेकर हो या क्षेत्र को लेकर हो ये नफरत और इसे फ़ैलाने वाले एक न एक दी जड़ से खत्म हो जायेंगे लेकिन ये च्यवनप्राश नही है जी खाया और फायदा हो गया उन नफरत फ़ैलाने वाले और बाँटने वालो से मिलकर लड़ना होगा और प्लीज लड़ाई का मतलब जंग नही है इसका मतलब महज़ इतना है की अगर कोई भी किसी धर्म विशेष के या जाति विशेष के खिलाफ नफरत उगलता है तो उगले हुए को उसके मुंह पर दे मारो।

अगर धोखे से भी कोई भी धर्म का हवाला दे तो कहदो देख अगर तेरा भगवान तेरा खुदा किसी बेगुनाह को मारने को कहता है तो में तेरे खुदा को नहीं मानता क्योंकि मेरे खुदा के में तो अपने खुदा को मानता जिसके तो पैग़म्बर भी कहते है की तामाम इंसान ऐसे बराबर है जेसे कनकी के एक एक दाने तो जातिवाद ,धर्मवाद का ड्रामा तो खत्म बस ईश्वरीय कानून के हिसाब से काम करिये और मिलजुल कर रहिये।

Comments

Popular posts from this blog

असदुद्दीन ओवैसी जिनकी राजनीति सबसे अलग है...

क्या है कांग्रेस की पॉलिटिक्स ?

सर सैयद डे की अहमियत...