Posts

Showing posts from September 22, 2018

ओवैसी भारतीय राजनीति के " बैरिस्टर"

असदुद्दीन ओवैसी कोंन है? हीरो है ? विलेन है? नेता है? या "मसीहा" ? सवाल बहुत बड़ा है की आख़िर एक "मुस्लिम" नाम वाला नेता,राजनीतिक,आर्थिक, सामाजिक और विदेश मुद्दों पर मुखरता से बोलता है,बात करता है और "तथ्यात्मक" बाते करता है,जो भारतीय राजनीति में बहुत कम होता है। असदुद्दीन ओवैसी भारतीय राजनीति का वो चेहरा है जो "मुस्लिमों" के मुद्दे पर "इफ्तार पार्टी","मुशायरे" से हट कर "सच्चर कमिटी" की बात रखते है,वो "मुस्लिम आरक्षण" की बात करते है,और यही वजह है कि आज उन्हें "मुस्लिम नेता" जैसी उपाधि दी जा रही है,लेकिन फिर सवाल यह उठता है कि सिर्फ "मुस्लिम नेता" क्यों? "नेता" क्यों नही? आज 70 सालों के राजनीतिक इतिहास में मुस्लिमों के नेता के तौर पर जो नेता उभरे है उनमे से अधिकतर वो थे जिन्होंने सेक्युलरिज़्म की बात की है,उसका ज़िक्र किया है और इसी बात पर सत्ता हासिल भी की है,लेकिन यह राजनीतिक दल तब सवालों के घेरे में आते है जब "साम्प्रदायिक दंगे" और "नरसंहार" समाज की