Posts

Showing posts from July 16, 2016

सेंसर या गुंडा??

पहले हुई फ़िल्म तैयार,फिर हुई चेकिंग फिर हुआ कई दर्जन कट्स का ऐलान क्योंकि या तो फ़िल्म का मामला किसी राजनेतिक पार्टी से जुड़ा है या किसी राज्य सरकार की नाकामी से जुड़ा और कुछ भी न हो तो सबसे ज़्यादा हाईलाइट होने वाला मुद्दा धर्म आड़े आ गया यानी कुल मिलाकर फ़िल्म वही रिलीज़ होगी, जो फालतू के गाने बिना कहानी और कुछ वाहियात अभद्र संवादों का मेल हो , और अगर कोई गम्भीर मुद्दा हो,ढंग की बात हो या समाज के लिए असल मायने वाला हो तो सब को नज़रअंदाज़ कर दिया जायगा अब इसे सेंसर बोर्ड कहे या गुंडा बोर्ड?? क्योंकि अपनी ज़बरदस्ती चलाना तो गुंडई ही है.... ताज़ा ताज़ा गर्मी खायी गयी थी फ़िल्म "उड़ता पंजाब" पर जी हा मामला ये था की फ़िल्म जब सेंसर बोर्ड के पास गयी थी तो उसमे इतने कट्स करने को कह दिया की एक छोटी फ़िल्म बन जाये, असल में उड़त पंजाब उत्तर के सबसे ज़्यादा कृषि प्रधान  देश में बढ़ती नशे की समस्या को उजागर करती है लेकिन धत तेरी की वहा तो बीजेपी और शिरोमणि दल की सरकार है और इसके बाद हो गयी इस मुद्दे पर सियासत शुरू हालात तब और भी बदतर हो गए जब उड़ता पंजाब के प्रोड्यूसर और पहलाज निहलानी सामने आ गए ।। देश