Posts

Showing posts from February 11, 2017

तस्लीमा की समस्या जड़ में कोंन?

Image
तसलीमा नसरीन जिनके नाम में विवादित,निर्वासित और चर्चित जेसे शब्द बहूत आसानी से जुड़े रहते है,इसकी वजह कई हो सकती है लेकिन अपने लिखे नये लेख में वो कुछ और हालत बयान कर रही है,क्यों कहा नही जा सकता लेकिन हां उनके उठायें गये सवाल अहम है,क्यूंकि इस बार खुद अपने बारे में बयान कर रही है,लिख रही है और बोल रही है,विवाद अपनी जगह,समस्याएं अपनी जगह लेकिन ये वजह जाननी भी बहुत ज़रूरी है की तसलीमा नसरीन की समस्या की ज़िम्मेदारी किसकी है? इस समस्या के पेड़ की जड़ कोन है?असल में तसलीमा नसरीन के इस लेख से मुझे अपनी कुछ महीने पहले लिखी कहानी "आज़ादी का ख्वाब" याद आ जाती है,क्यूंकि उसकी मुख्य नायिका भी कुछ ऐसा ही बयां करती है जो तसलीमा नसरीन कर रहीं है , फिलहाल तसलीमा नसरीन के लिखें लेखों पर बात, तसलीमा नसरीन बहुत ही बेबाक लिखने वाली लेखिका है,और शायद यहीं उनके चर्चा में बने रहने की वजह है,बारहाल ये लेखकीय खूबी है,बात उनके हंस के फरवरी माह में छपे लेख की जिसमे तसलीमा नसरीन सुकुन,आराम और अपनी गलती जेसे बहुत से आम शब्दों का प्रयोग कर रहि है, अपने आप को "बिना घर की महिला" कह रही है क्यूं