Posts

Showing posts from August 3, 2017

"मेरी मर्ज़ी "

Image
"ये बहुत असभ्य है" यानी कुछ गलत है यानी कुछ ऐसा हुआ है की किसी के लिए तो गलत हो रहा है,यानी कुछ ऐसा है जो "समाज" को पसंद नही है,अच्छा ये समाज क्या और केसे है ये बाद में वक़्त निकालकर शायद तय हो जाएँ लेकिन हाँ गलत है,यानी किन्ही दो नौजवानों का ट्रैफिक पुलिस से बच कर निकलना असभ्य है लेकिन सही है क्यूँ चल रहा है लेकिन केसे और क्यों? कुछ,मिसाल के तौर पर किसी चोराहें पर सिगरेट पीता युवक असभ्य है लेकिन एक दायरे के लिए ही तो है,उसके लिए वो उसकी "फ्रीडम" है तो केसे आप उसे असभ्य केसे कह सकतें है? कह ही नही सकतें है क्यूंकि सवाली ही नही उठता है,लेकिन जब उठता है तो फिर? क्या करें? तो एक ऐसा कानून या दायरा तय हो जाएँ जहाँ सब एडजस्ट हो सकें,क्या इसा मुमकिन है ? मान लो कुछ गलत,कुछ अटपटा कुछ असभ्य हो रहा है तो उससे निगाहें नीची रख कर लीजिये,यदि ऐसा हो जाएँ तो आधे से ज्यादा दिक्कत खत्म जाएँ,मगर ऐसा होना इतना आसान है नही,मिसाल के तौर पर मै आपको बहुत आसान मिसाल देता हूँ की किसी मेट्रो सिटी के किसी बड़े कॉलेज के एक जोड़े को देखिये यानी युवक और युवती,जो की आराम से आपको किसी