Posts

Showing posts from December 26, 2017

"फेक न्यूज़" और सोशल मीडिया.

Image
"फेक न्यूज़" इस शब्द के शाब्दिक अर्थ पर यदि गौर करें तो ये "उल्लू बनाना" नज़र आता है और न्यूज़ यानी खबर ऐसी खबरें जो "उल्लू बनाने" के काम आ सकें,अब अगर गौर करें तो देखने मे ये आएगा कि कौन किसे और क्यों "उल्लू बना" रहा है? यानी फेक न्यूज़ दिखा रहा है? इस बात की बुनियादी वजह राजनीतिक और मानसिक धारणा को मजबूत करना है और इसके लिए अलग अलग हथकंडे अपनाने से जुड़ी है। "फेक न्यूज़" ये वो दांव है जिसके द्वारा एक आबादी को,एक बहुत बड़ी तादाद को बहुत आसानी से "भीड़" में तब्दील किया जा सकता है। इसके बाद आपकी मानसिकता में ज़हर भरा जाता है। इसके बाद एक नफरत कि चिंगारी को धीरे धीरे बढाया जाता है और आपको "उत्तेजित" किया जाता है और एक शक्ल आपके "दुश्मन" की,आपके "समुदाय" के दुश्मन की या आपके "समुदाय" के दुश्मन की भावना कब आपके भीतर आ जाती है आप समझ ही नही पातें है और ये सब करती है "फेक न्यूज़"। फेक न्यूज का "कारोबार" जो अब तरक्की कर रहा है असल में ये इक्कीसविं सदी की शुरुआत यानी 31 दिसम्