Posts

Showing posts from April 16, 2016

मीडिया और सिनेमा

Image
0 से 40 साल ही बीते होंगे हा लगभग इतने हि साल हुए है जब राजकपूर साहब की फ़िल्म "बॉबी" पर अच्छा खासा विवाद हुआ था ,वजह सिर्फ इतनी थी की  उस फ़िल्म की नायिका ने हाफ स्कर्ट पहन ली थी जी हा यकीन मानिये यही थी वो वजह और जब इस विवाद को देखा गया तो फ़िल्म को A सर्टिफिकेट दे दिया गे यानि ये फ़िल्म सिर्फ युवा देख पाएंगे अब यदि जब के और अब के भारतीय सिनेमा की बात करी जाये तो कोनसा ऐसा तूफ़ान या आफत सिनेमा बनाने वाले या लिखने वालो के बीच जो इस बात पर विवाद हो रहा है और एक होड़ सी लग गयी है कैसे पोर्न एक्टर्स तक को फिल्मो में ले लिया जाये में उस एक्ट्रेस का न तो समर्थन करता हु और न विरोध लेकिन हा उस मंशा का विरोध करता हु जो ये है की दर्शक को महज़ सिनेमा तक खींच लाने की है वो भी शर्मसार तरीके से और माहोल को बिगड़ने के लिए । अब आप चाहे जो भी कहले मगर ये तो मानना पड़ेगा की भरतीय सिनेमा वो नही रहा जब यहाँ को फिल्मो की सराहना अमरीकी पत्रिकाओ तक में होती थी हालांकि इक्का दुक्का फिल्में अब भी ऐसी है मगर वो इतनी कम है जिन्हें उंगलियो पर गिनने पर भी आप शर्म करेंगे लेकिन अब फिल्में महज़ इसलिए बनती है की उस

सिनेमा का "खेल"

Image
एक अनिल कपूर एक साथ दो- दो फिल्मो में आ रहा है टीवी पर" ये वाक्य ज़ाहिर कर रहे है की किस तरह सिनेमा को बिलकुल न समझ पाना या सिनेमा के प्रसारण के मार्फ़त से उस ज़माने में बच्चों को कितना पता था की कितनी मासूमियत कितनी सच्चाई को हम जानते है लेकिन अब अगर मौजूदा समय में सिनेमा ,नाटक, या अन्य किसी चलचित्र को देखकर या समझकर ऐसा लगता भी है क्या? आखिर क्यों शाहरुख़ के एसियन पेंट के विज्ञापन के बाद अगर हम पेंट खरीदने जाते है आसियान पेंट ही ले आते है? क्यों जॉन अब्राहम के फेस वाश के बारे में ही स्टोर से मांगते है ? ये सवाल वही से उठता है जब मोहल्ले के एक टीवी को बैठकर हफ्ते में आने वाली एक फ़िल्म को देखने के बाद सारे के सारे बच्चे रोतै थे और अब जीन्स और टीशर्ट को किसी बड़े इंसान के बेचे जाने तक और हमारे खरीदने तक के सवाल पर उठता है की ये केसा कब्ज़ा है ?मीडिया और सिनेमा पर किसका कब्ज़ा है?ऐसा कब्ज़ा क्यों है? आप आजकल के किसी भी धारावाहिक से लेकर उसमें आने वाले विज्ञापन तक या उन धारावाहिको में इस्तेमाल होने वाले तमाम महंगी गाडियो तक और महंगे से महंगे कपड़ो तक क्या कुछ भी कही से लोअर मिडिल क्लास के बस