Posts

Showing posts from April 25, 2016

पत्रकरिता

Image
घटना और उसकी पड़ताल फिर उसे तटस्थ तरह से तमाम लोगो तक पहुँचाने को पत्रकारिता कहते है अब आप मुझे फिक्की की रिपोर्ट पढ़ने को कहे सीनियर बन जाने को कहे या और किताबें पढ़ने को कहे मगर पत्रकरिता का मतलब सिर्फ और सिर्फ सच को तटस्थ रूप से सबके सामने लाना है लेकिन आपको 55 साल लगेंगे शायद ऐसे पत्रकार को ढूंढने में या ऐसे संस्थान को ढूंढने में अब अगर बात यहाँ मीडिया से जुड़े लोगो से पूछा जाये या उनसे यही बात बताई जाये तो वो कहेंगे की तुम पुराने हो अब पत्रकरिता के संस्थानों में भारतेंदु और अकबर इलाहाबादी को पढ़ाया जाता है और फ़ौरन परिवर्तित होकर ये लोग पुराने हो जाते है इनकी बताई पत्रकरिता पुरानी हो जाती है और बेचारा "सच" मुंह छुपाकर फिरता है अब सोचये क्या ये पत्रकरिता है,  शायद हो या न हो लेकिन पत्रकारिता या आज उस नाम की ये चीज़ उद्योगपतियों की ग़ुलाम हो गयी है और इसके इस करम में साझीदार हम भी है और अगर साझेदार है तो क्यों दूध के धुलो की तरह मीडिया को दल्ला, ईमान को बेचने वाला कहते है  बरहाल सवाल ये है आखिर किस तरह और क्यों  मीडिया को ये सब कहने का मौका मिला और अगर कोई इस तरह की भाषा का प्रयोग