Posts

Showing posts from January 5, 2018

दीदी का जादू केसे छाया...

ममता बनर्जी एक करिश्माई नेता है और इस बात को होने में या करने में वक़्त लगता है इस वक़्त में स्ब्बसे ईमानदारी से और संघर्षशील होकर ज़मीनी स्तर पर काम करने की शुरुआत ममता बनर्जी ने की और उसी के बाद फर्श से अर्श तक का सफर किया है | इसे करने में ममता ने जो काम किया उसने ही उन्हें एक परिपक्व नेता बनाया आज उनके जन्मदिन पर उनकी इन चीजों को याद किया जाना ज़रूरी है |  यही बात तब अहम हो जाती है जब आप ज़मीनी संघर्ष कर रहें है | ममता को कुछ भी थाली में सजा नही मिला उन्होंने हासिल किया | ममता बनर्जी जो अपने उग्र और तेज़ तर्रार रवय्ये की वजह से बदनाम थी उसे उन्होंने कभी बदला नही और यही वजह रही की सरकारें और हालत बदलें मगर ममता नही,ममता बनर्जी ने 1998 में अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का गठन किया और अच्छी शुरुआत के बाद ये दल कमज़ोर आने लगा और भाजपा के साथ और कभी कांग्रेस के साथ जा जाकर ममता कमज़ोर होती नजर आई और कई राजनितिक आंकलन करने वालों ने उनके खत्म होने की बात तक कह दी | लेकिन ममता ने मौका ढूँढा और वो उन्हें मिला भी गया | 30 साल सत्ता में गुज़ार चुकी सीपीआई ने अपनी नीतियों से हट कर ओद्योगिक घरानों