Posts

Showing posts from December 6, 2017

सवाल "कानून" का है...

Image
आज 6 दिसम्बर है आज की तारीख का इतिहास आज़ाद भारत के इतिहास में हमेशा याद किया जायेगा,और जब जब इतिहास लिखा जायेगा और इतिहास में इस तारीख का ज़िक्र होगा तो सवाल ज़रूर होगा की संवेधानिक धारणाओं पर बने देश के लिए,कानून के तहत न्यायालय के तहत चलने वाली प्रणाली पर "भीड़" हावी हो गयी थी,क्यूंकि इस दिन उन्मादी भीड़ ने न्यायालय के फैसलें को तार तार कर दिया था और पैरों तले रोंद दी गयी थी सांप्रदायिक सोहार्द की धारणा क्यूंकि इस दिन बाबरी मस्जिद को तोड़ दिया गया था,एक एक ईट और दीवारों से बनी इस एक इमारतों को बारी बारी गिरा दिया गया था तीनों गुम्बदों को गिरा दिया था | न्यायलय के आदेश के विरुद्ध और सरकारी तंत्र की मौजूदगी में ये सब हुआ और इतिहास में दर्ज हुआ था ये दिन क्यूंकि इस दिन एक "मस्जिद" सियासत की भेंट चढ़ी थी धर्म "सियासत" के हाथ में गया था ,इस बात की तकलीफ आज तक है क्यूंकि इसी दिन खत्म हुआ था आपसी सोहार्द | इस दिन सिर्फ एक मस्जिद नही टूटी थी टूटी थी यकीन की धारणा और टुटा था विश्वास,टूटी थी उम्मीद और कमज़ोर हुआ था न्यायलय और सरकार पर भरोसा क्यूंकि इस दिन "सरकार&qu