Posts

Showing posts from September 11, 2016

कानून... और बदलाव..

Image
इंसान ईश्वर द्वारा निर्मित सबसे बेहतरीन मख़लूक़ है जिसे ईश्वर ने खून की नाज़ुक बूँद से बनाया गया,इंसान जिसे एक ही माँ बाप के ज़रिये पैदा किया गया जो सभी के सभी एक ही माँ बाप की औलाद है वो आपस में कितनी चीज़ों को बदल चुके है या कितने उलजलूल बदलाव कर चुके है इसकी कोई गिनती नही लेकिन कानून उसमें से एक है जो नज़र के सामने है जो बुराई से रोकने का माद्दा रखता है और किसी हद तक असर रखता है और भारत में कानून को स्तिथि क्या है? कानून इसके नज़रिये से बात करें तो जिस तरह पानी को बहने से रोकने के लिए जिस तरह रुकावट बनाई जाती है ठीक उसी तरह कानून भी एक अहम रुकावट पैदा करने का काम करता है, और बुराई से रोकने काम काम करता है और डर बेठाता है की नही मुझे गलत काम नही करना वरना सज़ा मिलेगी, यही वजह है को आज से 1400 से साल पहले भी इंसान को खड़ा करके काटने वाले अरबी लोगों पर जब ये "कानून" लागू किया गया तो वो बदल गए उनके अंदर का ज़मीर जाग गया. कानून को मद्देनज़र रख अगर बात करे तो अरब के रेतीले इलाके मक्का शहर में मदीने जंग जीतने के बाद ही पैग़म्बर मुहम्मद (स.अ) और उनके लोगों की हुक़ूमत हो गयी थी लेकिन इस्लामी