बसपा और दलित

बसपा को दलितो के हित में कहने वाले पता नही किस कारण बसपा को दलित मसीहा पार्टी या दलित हितकारी पार्टी कह सकते है क्योंकि जो दल पूर्ण रूप बहुमत में आने के बाद भी डॉ आंबेडकर के सिद्धान्त "शिक्षित रहो" के लिए कुछ भी न कर पाया हो क्या उसे दलितों के हित में कहा जा सकता है। बाकी जाति तो अपने विकास की बात तो छोड़ ही दे जब बसपा सरकार ने ही आंबेडकर के एक और सिद्धान्त गरीबो के लिए काम करने के लिए जगह बड़ी बड़ी मुर्तिया बनायीं गयी ।

अब इतना तो तय है की कम से कम आंबेडकर के काम वाली पार्टी बसपा तो नही है लेकिन बसपा ज़रूर एक ऐसी पार्टी जो जाति के नाम पर कई तरह के लोगो कप एकत्र करने के बाद कम से कम उन्हें मुस्लिमो का वोट और दलित तो है ही गारंटी देती है मगर जातिवाद के खिलाफ कुछ पूर्ण रूप से बोलती हुई नज़र नही आती है बरहाल ये लोकतंत्र है क्या पता क्या हो सर्वे तो बसपा को समर्थन दे ही रहे है हो सकता है फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनें मगर वो सरकार दलितों ,मुसलमानो  और शोषितो के लिए "मजबूरी" होगी "मज़बूती" नही.....

#वंदे_ईश्वरम

Comments

Popular posts from this blog

असदुद्दीन ओवैसी जिनकी राजनीति सबसे अलग है...

क्या है कांग्रेस की पॉलिटिक्स ?

सर सैयद डे की अहमियत...